eMDM Software has been designed intuitive from the end user perspective.
eMDM is mobile friendly and can be operated using Smart Phone.
Every Login is Password Protected and site works on HTTPS protocol
Response Time is Great. 88% sites of world are slower than emdm.in
As the Govt rate of meal / egg changes under mid day meal programme, the same gets calibrated in emdm.in
Reports are generated in PDF format so that you can Save them for future on any media.
Harness the Power of eMDM. Appreciated by the Chartered Accountants
साधारणतः किसी भी प्राचार्य अथवा इंचार्ज को 2 प्रकार के कैश बुक बनाने होते हैं (मध्याह्न भोजन कैश बुक और विकास मद कैश बुक)
कैश बुक के सॉफ्टवेयर को अत्यधिक आसान बनाया गया है इसके मूल प्रारूप को समझना जरूरी है और आप अपना वार्षिक कैश बुक बिना किसी झंझट का बना पाएंगे
आपके कैश बुक के अव्यय क्या हैं ?
1. ओपनिंग बैलेंस (पैसा हाथ में, पैसा बैंक में, अंडा का पैसा हाथ में, अंडा का पैसा बैंक में, अन्य पैसा हाथ में और बैंक में)
2. प्रत्येक माह कितना पैसा आया और किस मद में आया उसकी एंट्री (जैसे MDM मद ने या अंडा मद में या अन्य मद में)
3. प्रत्येक माह बैंक से कितनी निकासी है उसकी एंट्री (पास बुक से देखकर)
4. प्रत्येक माह कितना पैसा खर्च किया किस मद (MDM या अंडा या अन्य) में वाउचर न० के साथ
5. प्रत्येक माह आपके बैंक में किना पैसा बचा रह गया उसकी एंट्री जिसे मंथली क्लोजिंग बैलेंस कहेंगे (पास बुक से देखकर)
अगर आप ऊपर की चीज़ों को देखें तो आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की ये सभी डाटा तो मेरे पास है ही तो मुझे किसी प्रगुप्ता जी, प्रशर्मा जी या प्रकुमार साहेब के पास जाने की क्या जरूरत है, मै तो अपना कैश बुक खुद ही बना सकता हूँ
जी हाँ यह बिलकुल सत्य है आप अपना कैश बुक खुद बना सकते हैं बिना किसी के हेल्प से और आपको किसी सीए या अकाउंटेंट के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
और यह भी सत्य है की आप जिस अकाउंटेंट से कैश बुक बनवाएंगे वह भी आप से यही डाटा मांगेगा, पास बुक मांगेगा
लेकिन फर्क है
प्रशर्माजी आपको महीने तक दौड़ाएंगे तब जाकर किसी शुभ मुहूर्त पर आपको कैश बुक देंगे वह भी किसी न किसी कॉमन एरर के साथ
EMDM का सिक्योर सर्वर कैश बुक के सारे कठिन कैलकुलेशन को वर्चुअल प्राइवेट सर्वर पर करता है जिसमे गलती की संभावना नहीं होती है
आप अधिक जानकारी के लिए हमारे वीडियो देख सकते है या हमारा फेसबुक देख सकते हैं